38,000 दुर्लभ माचिसें, 40 से ज्यादा देशों के सिक्के:भोपाल में सुनील कुमार और रामगोपाल ठाकुर ने लगाई अनोखी प्रदर्शनी

Updated on 19-05-2025 11:59 AM

भोपाल में रविवार को विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर कई प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इन्हीं में एक बेहद खास प्रदर्शनी रही, जिसमें 38,000 से अधिक माचिसें और 40 से ज्यादा देशों की मुद्राएं (नोट) प्रदर्शित की गईं। माचिस को आमतौर पर हम रोजमर्रा की जिंदगी की एक सामान्य वस्तु मानते हैं, लेकिन 'माचिस मैन' के नाम से मशहूर सुनील कुमार भट्ट ने इसे एक बेहतरीन संग्रह का रूप दे दिया है।

40 साल से माचिसें जमा कर बच्चों को कर रहे प्रेरित

पिछले 40 सालों से माचिस संग्रह कर रहे सुनील के पास आज देश-विदेश की 38,000 से अधिक माचिसों का अनूठा कलेक्शन है। सुनील कुमार कई स्कूलों और कॉलेजों में प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को इस रोचक संग्रह के बारे में जागरूक करते हैं। उनके संग्रह में दुनिया की सबसे छोटी और सबसे बड़ी माचिस भी शामिल है।

माचिसों में छिपे सामाजिक संदेश

सुनील कुमार के पास ‘जल है तो कल है’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे कई सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले संदेशों वाली माचिसें हैं। वह मानते हैं कि माचिस केवल जलाने का साधन नहीं, बल्कि एक संदेशवाहक भी हो सकती है।

बिना कोई माचिस खरीदे तैयार किया संग्रह

सबसे दिलचस्प बात यह है कि सुनील कुमार ने यह माचिसें कभी खरीदी नहीं। उन्होंने इसे अन्य पुराने कलेक्टरों से प्राप्त किया है। उनके पास 17 ऐतिहासिक सेट्स हैं जिनमें से कई माचिसें कॉइन और मास्क जैसे खास विषयों पर आधारित हैं।

40 से ज्यादा देशों की करेंसी

वहीं, रामगोपाल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 1978 से स्कूली शिक्षा के दौरान ओंकारेश्वर में सिक्के और पुराने नोटों को इकट्ठा करना शुरू किया और आज उनके पास देश-विदेश की दुर्लभ करेंसी का अद्भुत संग्रह है। रामगोपाल ने बताया कि बचपन में उन्हें डाक टिकट और माचिस इकट्ठा करने का भी शौक था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी रुचि सिक्कों और नोटों के संग्रह में बदल गई।

जुनून जो बना प्रेरणा

रामगोपाल ठाकुर का मानना है कि "यदि व्यक्ति में शौक और धैर्य हो, तो कोई भी चीज़ हासिल की जा सकती है।" उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान जब लोग अपने-अपने घरों में सिमटे हुए थे, तब उन्होंने अपने संग्रह को संवारने में समय बिताया।

रामगोपाल ठाकुर का मानना है कि हर व्यक्ति को कोई न कोई शौक जरूर रखना चाहिए, क्योंकि हॉबी व्यक्ति को ज़िंदगी से जोड़े रखती है और उत्साह बनाए रखती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिए हैं कि निर्माण एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें और अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित विषयों को तत्काल रेखांकित…
 19 May 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान अभियान को मजबूती देने एवं प्रकृति, पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार मिशन के रूप में कार्य कर रही है। प्रदेश…
 19 May 2025
जर्मनी के के.एफ.डब्ल्यू. डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय की मॉनिटरिंग में पूरी की गई उन परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिन्हें ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-1 योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर…
 19 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेशवासियों के लिए यह गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 31 मई को भोपाल आगमन प्रस्तावित…
 19 May 2025
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय बाबा साहब के सामाजिक न्याय और अधिकारिता की विरासत का प्रतीक बनें। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियाँ बाबा साहब के विचारों और…
 19 May 2025
12 मई को बाणगंगा इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक डॉक्टर युवती की जान चली गई। युवती सिग्नल पर स्कूटी से खड़ी थी, तभी एक फिटनेस एक्सपायर स्कूल बस…
 19 May 2025
भोपाल में भेल के 64 साल के रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन की सुपारी देकर हत्या कराने वाली पत्नी बिट्टी जॉर्ज का कबूलनामा चौंकाने वाला है। पति की हत्या की साजिश…
 19 May 2025
मध्यप्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों और पेंशनर्स के इलाज की व्यवस्था कैशलेस करने जा रही है। ‘सीएम केयर’ नाम से एक योजना जल्द आएगी, जिसमें शासकीय सेवक…
 19 May 2025
किसी भी शहर का वाटर लेवल, वहां का तापमान घटाने-बढ़ाने में मददगार रहता है। राजा भोज के शासनकाल की बात करें तो तालाबों से घिरे भोपाल का तापमान 30-35 डिग्री…
Advt.