बंपर तेजी के बाद आज PTC Industries और Valor Estate समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के संकेत
Updated on
16-04-2025 02:17 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,578 अंक उछल गया था, जबकि निफ्टी 500 अंक के फायदे में रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर टैरिफ में छूट दिए जाने और वाहनों पर टैरिफ की समीक्षा के संकेत के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई थी। इसका घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी असर पड़ा था। ट्रंप के दो अप्रैल को जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद बाजार में जो तेज गिरावट आई थी, दोनों सूचकांक उससे उबर गए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,577.63 यानी 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,750.37 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 500 अंक यानी 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 23,328.55 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 539.8 अंक तक चढ़ गया था।
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 6.84 फीसदी लाभ में रहा था। टाटा मोटर्स 4.50 फीसदी चढ़ा था। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक भी फायदे में रहे थे। केवल दो कंपनियों- आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sai Life Science, Intellect Design Arena, Data Patterns (India), Valor Estate, Akums Drugs & Pharma, PTC Industries और Mazagon Dock Shipbuilders हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Aster DM Healthcare, Sumitomo Chemical India, Atul, Campus Activewear, Anand Rathi Wealth, Max Healthcare और Vedant Fashions के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…