ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन का फैमिली वेडिंग से नया वीडियो, यूजर्स को खटका दोनों का रवैया, कहा- देख तक नहीं रहे
Updated on
31-03-2025 02:12 PM
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हाल ही में पुणे में देखा गया। दोनों एक फैमिली वेडिंग फंक्शन अटेंड करने वहां साथ में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं। इस वेडिंग सेरेमनी से उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले जो फोटोज आईं, उनमें ऐश्वर्या और अभिषेक एक-दूसरे के नजदीक खड़े हैं। कैमरे में देखकर स्माइल भी कर रहे हैं। लेकिन जो नया वीडियो सामने आया है, उसे देखकर फैंस अलग ही दावे कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अभिषेक ने गुलाबी रंग की हुडी पहनी है। ऐश्वर्या ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं। आराध्या व्हाइट टॉप-जींस में हैं और अपने चचेरे भाइयों के साथ फर्श पर बैठी हुई हैं।
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'वो वहां ऐसे खड़े रहे, जैसे कि वो ऐसा नहीं चाहते थे, वे सिर्फ कैमरे के लिए पोज दे रहे थे।' दूसरे ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि पति और पत्नी आपस में बात कर रहे हैं।' एक और ने कॉमेंट किया, 'एक दूसरे को देखा तक नहीं।' अन्य ने लिखा, 'नो केमिस्ट्री फेक स्माइल।'
ऐश्वर्या की कजिन के भाई की शादी
एक यूजर ने रेडिट पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं श्लोका शेट्टी को फॉलो करता हूं, जो ऐश्वर्या की ममेरी बहन हैं। श्लोका के भाई की हाल ही में शादी हुई है और अभिषेक, ऐश और आराध्या कई तस्वीरों में एक आम परिवार की तरह नजर आए।'
ऐश्वर्या संग मेहमान ने ली सेल्फी
शादी की एक और तस्वीर में ऐश्वर्या एक मेहमान के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। रानी पिंक रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने मांग टीका लगाया है और बाल खुले रखे हैं।
पिछले साल तलाक की थी अफवाह
पिछले साल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली थी। अनंत अंबानी की शादी में मीडिया के सामने अलग-अलग पोज देने के बाद अटकलें और बढ़ गईं। हालांकि, बाद में वे अंदर एक साथ नजर आए। इस कपल को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में आराध्या के लिए चीयर करते हुए भी साथ देखा गया था।
स्क्रीन से दूर हैं ऐश्वर्या
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अभिषेक हाल ही में रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आए थे। हालांकि ऐश्वर्या कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्हें पिछली बार 2023 में आई फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' में देखा गया था।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…