परमाणु बम गिराने वाले B-2 बॉम्बर तैयार, ट्रंप से आखिरी आदेश का इंतजार, शिया देश ईरान का काउंटडाउन शुरू!
Updated on
29-03-2025 01:45 PM
तेहरान: ईरान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और डोनाल्ड ट्रंप से आखिरी आदेश का इंतजार किया जा रहा है। ईरान के पास अब सिर्फ दो ही विकल्प बचे हैं, या तो वो अमेरिका की बात माने या फिर एक विनाशक हमले का इंतजार करे। डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका के शक्तिशाली परमाणु बम गिराने वाले B-2 बॉम्बर ब्रिटिश डिएगो गार्सिया पर जमा होने लगे हैं, जिसका लक्ष्य ईरान पर हमला करना है। ईरान के सुप्रीम लीडर के पास वक्त खत्म होता जा रहा है और डोनाल्ड ट्रंप का अल्टीमेटम भी खत्म होने के कगार पर है। ट्रंप ने इजरायल को ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करने की इजाजत दे दी है।डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी सुप्रीम लीडर को चेतावनी दे रखी है कि या तो वो नये परमाणु समझौतों पर दस्तखत करे या फिर ईरान पर हमले का इंतजार करे। ट्रंप ने सुप्रीम लीडर को 2 महीने का वक्त दे रखा है और अब सिर्फ 5 हफ्ते ही बचे हुए हैं। हालांकि एक्सियोस की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने ओमान के रास्ते वाइट हाउस को कुछ संदेश भिजवाया है लेकिन उस संदेश में क्या कहा गया है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि जब तक डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मैक्सिमम दबाव बनाया जाता रहेगा, ईरान अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेगा। ईरानी विदेश मंत्री भले ही सख्त बनने की कोशिश कर रहे हों लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनके पास अब विकल्प नहीं बचे हैं।