इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने चोट की फोटो दिखाईं:बोलीं- पति हुड्‌डा कपड़े उतार पूरी रात पीटता, मोबाइल हैक किया, गाड़ी कब्जाई

Updated on 31-03-2025 01:39 PM

हरियाणा में हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा का पूर्व कबड्डी प्लेयर पति दीपक हुड्‌डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद स्वीटी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुद से मारपीट में लगी चोटों की तस्वीरें दिखाईं।

स्वीटी ने कहा- दीपक कपड़े उतारकर मेरे साथ पूरी रात मारपीट करता था। घर से बाहर नहीं निकलने देता था। उसने मेरी गाड़ी भी कब्जाई हुई थी। घंटों तक कमरे में बंद रखता था। कब किससे फोन पर बात करनी है, यह भी वही तय करताथा।

स्वीटी ये यह भी दावा किया है कि दीपक के लड़कों के साथ रिलेशन हैं। शादी के एक महीने के बाद उन्होंने वीडियो देखी तो पता चला। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट में इसका सबूत देंगी।

स्वीटी बूरा की 4 अहम बातें...

  • 1. पेनड्राइव कोर्ट में देकर तलाक मांगूंगी
  • स्वीटी ने कहा- वीडियो के बारे में मैंने दीपक से सवाल किए तो मुझसे मारपीट की। दीपक पूरी-पूरी रात मेरे साथ मारपीट करता था। मेरे पास पेनड्राइव में सबूत हैं, जिसमें वह लड़कों के साथ संबंध बनाते दिख रहे हैं। यह सबूत मैं कोर्ट में रखूंगी और इस बिनाह पर दीपक हुड्‌डा से तलाक मांगूंगी।
  • 2. लव मैरिज की थी, इसलिए सब सहना पड़ा 
  • हमारे परिवार में आज तक किसी का रिश्ता नहीं टूटा। एक मैं अकेली लड़की हूं, जिसका रिश्ता टूटा है। हमारा परिवार जुबान का पक्का है। इसलिए, मैं सब सहते हुए भी चुप रही। उसने घरवालों को एक-दो बार मारपीट के बारे में बताया तो वह यही कहते थे कि तूने ही ढूंढा है, अब तू ही देख। इस कारण मैं चुपचाप सहती रही।
  • 3. कपड़े उतरवाकर पूरी रात मारता था
  •  दीपक हुड्‌डा पूरी-पूरी रात कपड़े उतरवाकर मेरे साथ मारपीट करता था। तकिये से मुंह दबाकर मुक्के मारता था। मारपीट के सबूत मेरे पास हैं। एक बार मेरी बहन घर आई हुई थी, तब भी दीपक हुड्‌डा ने मेरे साथ मारपीट की। तब मेरी बहन ने फोन कर पुलिस बुलाई थी। मगर, पुलिस ने तब आकर कहा कि आप लोगों के घर का मामला है, आपको घर पर ही सुलझाना चाहिए।
  • 4. 5-5 दिन घर में बंद रखता था 
  • दीपक ने मेरा घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। वह 5-5 दिन तक घर में बंद रखता था। यहां तक की मेरी गाड़ी भी उसने अपने कब्जे में ली हुई थी। हम 14वीं मंजिल पर रहते थे। जब मैं नीचे उतरती, तब तक वह घर पर पहुंच जाता था। वह पूरी तरह नजर रखता था। यहां तक की मेरे फोन को उसने स्कैन कर रखा हुआ था। मैं किससे कितनी देर बात करूंगी, वही तय करता था।

सोशल मीडिया पर लिखा- अच्छाई या बुराई चुनने से पहली परीक्षा शुरू होती है रविवार शाम को स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया पर लिखा- पहले आपके इस दुनिया से संबंधित सारे अरमानों को जलाती है, फिर आपको इस दुनिया के लोगों की असलियत दिखाती है, फिर आपकी अच्छाई के ऊपर बुराई को हावी करवाती है, तुम चुनते किसको हो अच्छाई या बुराई, यहीं से आपकी उस ईश्वर तक पहुंचने की पहली परीक्षा शुरू हो जाती है।

दीपक हुड्‌डा से मारपीट का स्वीटी का VIDEO सामने आया था 15 मार्च को स्वीटी और दीपक हिसार के महिला थाने में पहुंचे थे। यहां स्वीटी ने दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। पिछले दिनों मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। सदर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर स्वीटी, उनके पिता और मामा पर केस दर्ज किया था।

हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी ने कहा था- दीपक ने मुझे फोन में कुछ दिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिले हुए हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 April 2025
बेंगलुरू: जितेश शर्मा ने टी20 बल्लेबाज के रूप में खुद में बदलाव का श्रेय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर दिनेश कार्तिक के प्रयासों को दिया जिनका मानना है कि यह विकेटकीपर मैदान के…
 10 April 2025
आईपीएल 2025 में हर दिन रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी छाप छोड़ रहा है। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन भी देखने को…
 10 April 2025
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हो और कुछ खास न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के…
 10 April 2025
अहदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन के लिए काफी निराशाजनक रहा। न केवल उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एक…
 10 April 2025
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों से जीत मिली, जो रनों के मामले में उनकी…
 10 April 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही प्लेऑफ की गणित शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने कम से…
 10 April 2025
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने बुधवार को महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा किया। इस दौरान…
 10 April 2025
लुसाने: लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 6-6…
 09 April 2025
नई दिल्ली: महान बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनका मूल सिद्धांत अहंकार पर काबू रखते हुए मैच की परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करना है। मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में…
Advt.