मोहनलाल ने 'L2: एम्पुरान' के लिए मांगी माफी, फिल्म से हटाए जाएंगे दंगों के विवादित सीन्स, विलेन का बदलेंगे नाम
Updated on
31-03-2025 02:07 PM
मलयालम फिल्म डायरेक्टर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म में दिखाए गए दंगे के सीन्स पर विवाद बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसमें 2002 में हुए गुजरात दंगों से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स हैं। अब एक्टर ने फैंस माफी मांगी है। उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और दर्द पहुंचाने के लिए खेद जताया है। साथ ही बताया ही कि प्रोडक्शन टीम ने दंगे वाले सीन्स हटाने का फैसला किया है।
मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे एक्टर मोहनलाल ने फेसबुक पर शेयर किया। उसमें उन्होंने लिखा है, 'मुझे पता है कि लूसिफर फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट एम्पुरान में दिखाई गई कुछ चीजें फैंस को पसंद नहीं आई। उससे उन्हें दुख पहुंचा है। आर्टिस्ट होने के नाते, ये मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचार या धर्म के प्रति नफरत न फैलाए।'
मोहनलाल ने फिल्म से सीन्स हटाने का फैसला किया
मोहनलाल ने आगे कहा, 'एम्पुरान की टीम के साथ-साथ मैं भी उन सभी से माफी मांगते हैं, जिन्हें फिल्म के सीन्स से तकलीफ पहुंची है। हम ये समझते हैं कि फिल्म के पीछे काम करने वालों की ही पूरी जिम्मेदारी होती है। और हमने ये फैसला लिया है कि जितने भी विवादित चीजें हैं, उनको फिल्म से हटा दिया जाएगा। मैंने पिछले चार दशकों से आप लोगों में से एक बनकर अपना सिनेमाई जीवन जिया है। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा मानना कि मोहनलाल इससे बढ़कर कुछ नहीं है।'
प्रोड्यूसर ने भी फिल्म को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले, फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन ने कहा था कि प्रोडक्शन टीम ने फिल्म में 17 कट लगाने का फैसला किया है और बदवाल के बाद इसे अगले हफ्ते थिएटर में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि महिलाओं के खिलाफ दिखाई गई हिंसा और दंगों वाले सीन्स को काटा जाएगा। खलनायक बाबा बजरंगी का नाम बदला जाएगा और कुछ डायलॉग्स को म्यूट किया जाएगा।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…