ईद पर 'छावा' ने 'सिकंदर' के सामने भरी हुंकार, 46वें दिन तगड़ी कमाई, 'एम्पुरान' को उठाना पड़ा नुकसान
Updated on
01-04-2025 01:51 PM
बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को ईद के जश्न ने सिनेमाघरों में बहार लाने का काम किया। एक ओर जहां सलमान खान की 'सिकंदर' पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया, वहीं विक्की कौशल की 'छावा' ने भी रिलीज के 46वें दिन तगड़ी कमाई की है। ईद की नमाज के बाद दोपहर, शाम और रात के शोज में कमोबेश हर थिएटर में दर्शकों की भीड़ दिखाई दी है। खासकर, सलमान खान के फैंस ने उन्हें बंपर ईदी दी है, क्योंकि 'सिकंदर' ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी अधिक का बिजनस किया है। हालांकि, इन सब के बीच मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' को नुकसान हुआ है। त्योहार की छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय घट गई है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को जहां सलमान खान की 'सिकंदर' ने 29 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की 'छावा' भी 600 करोड़ की दहलीज पर पहुंच गई है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने देश में 46 दिनों में 594.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसमें से हिंदी वर्जन में 578.87 करोड़ का कारोबार हुआ है। इस लिहाज से यह 'स्त्री 2' की 597.99 करोड़ की कमाई से अभी भी 19.12 करोड़ पीछे है।
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 46
Sacnilk के मुताबिक, 130 करोड़ के बजट में बनी 'छावा' ने 45वें दिन रविवार को जहां देश में 1.15 करोड़ रुपये का बिजनस किया था, वहीं सोमवार को ईद के कारण इसकी कमाई बढ़कर 1.27 करोड़ रुपये हो गई। देश में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन अब 707.19 करोड़ रुपये है, जबकि नेट कलेक्शन 594.73 करोड़। इसमें से 15.86 करोड़ रुपये का कारोबार तेलुगू वर्जन से हुआ है।
'छावा' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 46
'छावा' अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 14 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हुई थी और अब इसे 50 दिन पूरे होने वाले हैं। हालांकि, अफसोस है कि विदेशों में फिल्म का बिजनस उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। संभाजी महाराज के जीवन पर बनी यह पीरियड ड्रामा विदेशों में अभी भी 100 करोड़ रुपये से बहुत पीछे है। 'छावा' ने 46 दिनों में वर्ल्डवाइड 798.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से विदेशी बाजार में 91.10 करोड़ का ग्रॉस कारोबार है।
ईद पर 'एल2: एम्पुरान' को नुकसान, बढ़ने की बजाय घट गई कमाई
दूसरी ओर, मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' को ईद के दिन नुकसान उठाना पड़ा है। छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय कम हो गई है। फिल्म में दंगों के सीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके बाद मेकर्स ने करीब 3 मिनट के सीन्स हटा दिए हैं। 'एल2: एम्पुरान' ने 5 दिनों में सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 70.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, कम कमाई के बावजूद यह 2025 में मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी 'एल2: एम्पुरान' ने सोमवार को 5वें दिन 11 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि एक दिन पहले इसने 13.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म की कमाई हिंदी में नाममात्र है। इसने पांच दिनों में हिंदी वर्जन से महज 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'एल2: एम्पुरान' वर्ल्डवाइड 200 करोड़ पार
'एल2 एम्पुरान' का बजट 180 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि ये फिल्म देश से ज्यादा विदेशों में कमा रही है। जी हां, विदेशी बाजार में 5 दिनों में इस फिल्म ने 125 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। जबकि देश और विदेश मिलाकर फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो चुका है।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…