पाकिस्तान को भारी पड़ेगी बांग्लादेश से दोस्ती, जिन्ना के देश से अरबों डॉलर वसूलने की तैयारी में यूनुस, साल 1971 से दबाकर रखा है हक
Updated on
16-04-2025 01:46 PM
ढाका: बांग्लादेश से शेख हसीना शासन के पतन के बाद पाकिस्तान से इसकी नजदीकी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अब इस दोस्ती में एक बाधा आने वाली है। दरअसल, बांग्लादेश अब पाकिस्तान से अरबों रुपये वसूलने की तैयारी कर रहा है। बांग्लादेश ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से 4.52 अरब डॉलर के वित्तीय दावों की मांग करने की योजना बनाई है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 1971 के विभाजन से पहले ही परिसंपत्तियों का उचित हिस्सा शामिल है। ढाका में 17 अप्रैल को विदेश सचिव स्तर की वार्ता में इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाने की योजना है।