आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें : कलेक्टर लंगेह

Updated on 06-04-2025 01:26 PM

महासमुंद। महासमुंद जिले में “सुशासन तिहार-2025” की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं जनसंवाद को सशक्त बनाने हेतु तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें, ताकि उन्हें कहीं भटकना ना पड़े।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, रविराज ठाकुर, एसडीएम महासमुंद हरिशंकर पैकरा, ओंकारेश्वर सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर लंगेह ने कहा कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों और कलेक्ट्रेट में समाधान पेटी रखी जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। कलेक्टर लंगेह ने आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी सीओ को ग्राम पंचायत स्तर पर, सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को और सभी हाट बाजारों में सीएमएचओ को समाधान पेटी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर लंगेह ने जिला स्तर पर समाधान शिविर के आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक को नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं रवि राज ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ सभी एसडीएम को विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। कॉमन सर्विस सेंटर का भी ऑनलाइन आवेदन लेने हेतु उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदन को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित प्रारूप में खाली आवेदन पत्र (ग्रामवार/नगरीय निकायवार कोड सहित) प्रिन्ट कराकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को उसी दिन पोर्टल पर पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक आवेदक को पावती प्रदान की जाएगी। यदि किसी आवेदन में मोबाइल नंबर अंकित नहीं है, तो संबंधित आवेदक को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने हेतु कहा जाएगा, ताकि आवश्यक जानकारी उन्हें एसएमएस के माध्यम से भेजी जा सके। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि सुशासन तिहार तिथियों का विभिन्न प्रचार माध्यमों से और सभी सीओ एवं सीएमओ को ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर लंगेह ने कहा कि समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई से 31 मई 2025 तक किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। इस तिहार में स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वे तिहार के प्रत्येक चरण में शामिल होंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य के अधिकारी प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है और लोगों को उनका लाभ मिल रहा है। कलेक्टर लंगेह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 'सुशासन तिहार 2025' के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियाँ शीघ्र शुरू करें, ताकि सरकार की मंशानुरूप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 April 2025
रायपुर।  भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जिसके तहत 6 अप्रैल से 14…
 11 April 2025
रायपुर।  जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बजाज ने अभनपुर क्षेत्र के ग्राम छांटा और परसदा में आयोजित मानस सम्मलेन में कहा कि भगवान की जन्मभूमि…
 11 April 2025
एमसीबी। सत्य, अहिंसा और जीवदया के प्रेरणा स्रोत केवल्य ज्ञानी तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जयंती के अवसर पर मनेंद्रगढ़ में जैन समाज के युवाओं ने एक अनुकरणीय पहल करते…
 11 April 2025
रायपुर। अब वक्त है हथियार छोड़कर कलम, खेती और अपने रुचि के रोजगार व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का। छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर साथ देने को…
 11 April 2025
रायपुर।  छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा की स्मृति में रायपुर प्रेस क्लब परिसर में एक आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन 13 अप्रैल को शाम…
 11 April 2025
एमसीबी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2025-26 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा सरगुजा संभाग की प्रथम तीर्थ यात्रा का शुभारंभ आज 10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक…
 11 April 2025
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" अभियान के अंतर्गत जवाहर नगर मंडल की महिला मोर्चा ने मौदहापारा स्थित महावीर गौशाला में सफाई कार्य और गौमाताओं के लिए…
 11 April 2025
रायपुर। भारतीय कला एवं संगीत को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने के उद्देश्य से राज्यपाल रमेन डेका ने स्वेच्छानुदान मद से असम नाट्य सम्मेलन जिला नौगांव असम को 2 लाख रूपये की…
 10 April 2025
कोरिया। सुशासन तिहार के तहत जिला प्रशासन ने नवाचार और संवेदनशील पहल की शुरुआत की है। इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और जिला पंचायत के…
Advt.