हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए जब पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन के स्कोर पर सिमटी तो ऐसा लगा कि एक बार फिर से उसे हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम ने 16 रन से दमदार जीत हासिल की। पंजाब की यह 6 मैचों में से चौथी जीत थी। इस तरह वह गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद अब वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।