बिजनेस पहले, दोस्ती बाद में... चीन को लेकर क्या ट्रंप और मस्क के बीच खिंच जाएंगी तलवारें?
Updated on
08-04-2025 04:49 PM
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से उनके खास दोस्त एलन मस्क कुछ परेशान नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी चीन पर लगाए टैरिफ को लेकर दिखाई दे रही है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप से टैरिफ हटाने की गुहार लगाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने खुद ट्रंप से बात करके ये अपील की है।खबर है कि एलन मस्क चाहते हैं कि ट्रंप सरकार की ओर से लगाए गए टैरिफ हटा दिए जाएं। मस्क का मानना है कि ये टैरिफ टेस्ला के बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए उन्होंने सीधे ट्रंप से बात करके इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, 'टैरिफ हटा दीजिए, इससे फायदा होगा।'
ट्रंप को समझाने की कोशिश
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर नए टैरिफ को वापस लेने की अपील की है। 'द वाशिंगटन पोस्ट' ने इस बारे में खबर दी है। चीन से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने की योजना है। इस पर मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी और सीधे राष्ट्रपति को भी समझाने की कोशिश की।मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि मस्क ने ट्रंप से बात की थी। लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाई। ट्रंप कुछ बातचीत के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने टैरिफ लगाने की अपनी योजना को जारी रखा। उन्होंने पहले ही 34% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी।