भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। रविवार को सुबह साइकिलिंग में दमखम दिखाया। इसके बाद दोपहर में अरेरा क्लब में टंग ऑफ वार, क्विज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स में पार्टिसिपेट किए। इसके बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इसमें अलग-अलग कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले रेड, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य सचिव अनुराग जैन की टीम को भी टेबल टेनिस में अच्छे परफॉर्मेंस पर पुरस्कार मिला है।
शुक्रवार को तीन दिनी आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। शनिवार को बोट क्लब पर रेस में अफसरों ने परिवार के साथ नाव चलाई थी। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी। शनिवार दोपहर में अरेरा क्लब में फुटबॉल, कैरम, फन गेम्स समेत अन्य एक्टिविटी हुई थी। कई आईएएस अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने की कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी शामिल हुए थे। रात में डीजे नाइट का प्रोग्राम में फैमिली के साथ डांस किया। दो साल बाद हो रही सर्विस मीट को लेकर इस बार अफसरों और उनके परिजनों में उत्साह दिखा।
सर्विस मीट में आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. सुलेमान के अलावा एसीएस, प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों ने जूनियर अफसरों के साथ अलग-अलग विषयों पर जुगलबंदी दिखाते हुए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी टीम को जिताने का काम किया।
सिंगिग और डांसिंग में बिखेरे जलवे
आईएएस सर्विस मीट के पहले दिन शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कल्चरल प्रोग्राम में एक तरफ जहां आईएएस ऑफिसर्स अपने लाइफ पार्टनर्स के साथ रैंप वॉक करते दिखे, वहीं डांस और सिंगिग परफॉरमेंस में लोकगीतों पर प्रस्तुति के जरिए भाषा की विविधिता का जश्न मनाया गया।