प्लेऑफ की राह हो चुकी मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स ने
आईपीएल 2025 में अब तक उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया है। पहले तीन मैचों में टीम की कप्तानी रियान पराग ने की। टीम को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली। इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को हराया। चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद, रॉयल्स को गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले तीन मैचों में फिर हार का सामना करना पड़ा।