फ्रीलैंड ने ऐसे समय त्यागपत्र दिया है जबकि वह बजट पेश करने की तैयारी में थीं। उनके जाने से पार्टी के भीतर ट्रूडो के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। विपक्षी कनजर्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा के लीडर Pierre Poilievre ने कहा कि सबकुछ नियंत्रण के बाहर हो गया है। देश ऐसे नहीं चल सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर ट्रंप 25 फीसदी टैरिफ लागू करते हैं तो इससे कनाडा की इकॉनमी बुरी तरह प्रभावित होगी। 2022 में कनाडा ने अमेरिका को 427 अरब डॉलर का निर्यात किया था। कनाडा के एक्सपोर्ट में अमेरिका की 75% हिस्सेदारी है।