घबराने की जरूरत नहीं... ट्रेविस हेड को रोकने का प्लान हुआ लीक, पहले 5 ओवर में ही हो जाएगा काम तमाम
Updated on
17-04-2025 07:28 PM
दुबई: वो घड़ी आ चुकी है जिसका हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार था। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में दुनिया की दो सबसे बड़ी टीमें एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो हर किसी की नजरें एक ही खिलाड़ी पर आकर टिक जाएंगी। ट्रेविस हेड। हेड ने हमेशा बड़े मैचों में टीम इंडिया को दिक्कत दी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलना चाहती है तो हेड को हर हाल में रोकना होगा।हेड को कैसे रोकेगी टीम इंडिया
अब बड़ा सवाल यही है कि हेड को रोका कैसे जाए, क्योंकि अबतक हुए सभी बड़े मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज उनके सामने नाकाम ही रहे हैं। हेड की सबसे बड़ी कमजोरी हैं अंदर आती हुई गेंदे। यानी मैच शुरू होने के कुछ ओवर तक अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंद को अंदर स्विंग करा सके तो हेड का विकेट मिलने का सबसे बड़ा चांस बन सकता है।