करण वीर के खर्राटे पर बोलीं शालिनी पासी- पहले इरीटेशन हुआ, फिर लगा वो मेरे बेटे की उम्र के हैं तो कोई बात नहीं
Updated on
23-12-2024 02:21 PM
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को लेकर उनका अनुभव पूछा। शालिनी ने बताया कि उन्होंने घर के कंटेस्टेंट के साथ बहुत अच्छा समय बिताया था। वहीं इस मौके पर शालिनी ने 'बिग बॉस' के घर के अंदर करण वीर मेहरा के खर्राटे को लेकर भी बातें कीं।