माफ करना तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी... कुलदीप यादव ने मैदान पर अंपायर को कहे अपशब्द, शब्द सुनकर शर्म आएगी!
Updated on
19-05-2025 01:26 PM
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर ने उनकी अपील को नामंजूर कर दिया था। इसके बाद कुलदीप ने मैदान पर ही अंपायर को फटकार लगा दी। जीटी ने डीसी को दस विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत से आरसीबी और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ में जगह मिली। वहीं, डीसी, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अब भी एक स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।यह घटनाक्रम तब हुआ जब कुलदीप ने पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी गुगली से सुदर्शन को चकमा दिया। डीसी के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। डीसी पहले ही एक रिव्यू गंवा चुकी थी। इसके बावजूद कप्तान अक्षर पटेल ने कुलदीप के कहने पर DRS लेने का फैसला किया। रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को बस छू रही थी। इसे अंपायर कॉल माना गया। अंपायर के इस फैसले से सुदर्शन बच गए। कुलदीप को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अंपायर से जाकर बात की। वह अंपायर के फैसले से नाराज थे।