दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे किया साइन, उसी ने दे दिया धोखा... भारत की जगह पकड़ ली यूएई की फ्लाइट
Updated on
15-05-2025 02:48 PM
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने के लिए तैयार है। 17 मई से यह टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू हो रहा है। आईपीएल के फिर शुरू होने से पहले इस बात पर लगातार संदेह बना हुआ है कि विदेशी खिलाड़ी वापसी करेंगे या नहीं। इसी बीच दिल्ली की टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में साइन किया है। हालांकि इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कुछ और ही कहना है।मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर बवाल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा है कि मुस्तफिजुर को बांग्लादेश टीम के साथ यूएई जाना है। दिल्ली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया है। फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल 2025 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश को इस महीने के अंत में यूएई के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में मुस्तफिजुर का आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है।