आईपीएल इतिहास में कप्तान के तौर पर धूम मचाने वाले ये 5 गेंदबाज, बल्लेबाजों के लिए बने काल

Updated on 17-05-2025 12:12 PM
इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। हर साल फैंस इल लीग के शुरू होने का इंतजार करते हैं। आईपीएल 2025 टूर्नामेंट का 18वां सीजन है। इन 18 सीजन में कई ऐसे कीर्तिमान बने, जिसे फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है कप्तान के तौर पर गेंदबाजी का। ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल में कप्तान के तौर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच टॉप गेंदबाजों के बारे में।

आईपीएल में खूब चला शेन वार्न की फिरकी

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन में चैंपियन बनाया था। कप्तानी के अलावा वार्न ने गेंदबाजी में भी अपना खूब कमाल दिखाया। यही कारण है कि कप्तान के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह पहले स्थान पर हैं। शेन वार्न ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर कुल 57 विकेट अपने नाम किए।

हार्दिक पंड्या भी आईपीएल में कर रहे हैं कमाल

इस लिस्ट में शेन वार्न के बाद दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या का नाम आता है। हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। मुंबई से पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस का भी नेतृत्व किया था। वहीं कप्तान के तौर गेंदबाजी में उनकी सफलता की बात की जाए तो वह अब तक कुल 32 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उम्मीद है कि इस सीजन में बचे हुए मैचों में भी हार्दिक विकेट लेंगे, जिससे कि उनका रिकॉर्ड और बेहतर होगा।

तीसरे नंबर पर पहुंच गए पैट कमिंस

हार्दिक पंड्या की तरह ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी आईपीएल में एक्टिव कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन फाइनल में भी पहुंची थी। वहीं गेंदबाजी में भी कमिंस अपनी टीम के लिए कमाल करते हैं। कप्तान के तौर पर आईपीएल में कमिंस के नाम कुल 31 विकेट दर्ज है। वहीं उम्मीद है कि इस सीजन वह कप्तानी में और भी विकेट निकालेंगे।

कुंबले में भी कप्तानी में चयाया फिरकी का जादू

भारत के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने भी आईपीएल में लंबे समय तक कप्तानी है। सिर्फ कप्तानी ही नहीं, कुंबले ने अपनी गेंदबाजी में भी खूब धमाल मचाया है। कप्तान के तौर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इस मामले में कुल 30 विकेट हासिल किए हैं।

कप्तान के तौर पर कमाल करते थे अश्विन

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में खूब धूम मचाई है। अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए लंबे समय तक कप्तानी भी की। कप्तानी के साथ-साथ अश्विन ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाय। कप्तान के तौर पर अश्विन ने आईपीएल में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
नई दिल्ली: बैलन डी'ओर फ्रांस की मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दिया जाने वाला एनुअल फुटबॉल अवॉर्ड है। यह खिलाड़ियों को पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आने वाले महिला (इमर्जिंग वुमेन…
 19 May 2025
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर…
 19 May 2025
नई दिल्ली: जॉन सीना ने भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर अपनी राय दी है। कई सालों से जॉन सीना WWE के टॉप परफॉर्मर रहे हैं और रेसलमेनिया…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह…
 19 May 2025
नई दिल्ली: लोगन पॉल अब एक जाने-माने WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स को हराया था। इससे WWE में उनकी जगह और भी मजबूत हो गई है।…
 19 May 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार रात जब दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर दूर भाला फेंका तो पूरे देश का सीना गर्व चौड़ा हो गया। नीरज ने पहली बार इस…
Advt.