टीम इंडिया के लिए मैदान पर कब नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, तारीख नोट कर लीजिए
Updated on
14-05-2025 02:22 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। रोहित और विराट ने चंद दिनों के भीतर ने संन्यास की घोषणा की। पिछले साल भारत ने टी20 विश्व कप जीता था। फाइनल मुकाबले के बाद रोहित और विराट ने इस फॉर्मेट को छोड़ने की घोषणा कर दी थी। अब दोनों ही स्टार खिलाड़ी सिर्फ वनडे में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।भारत का अगला वनडे कब?
टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है। वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। तीन अगस्त को इस सीरीज की समाप्ति होनी है। इसके बाद भारत का बांग्लादेश दौरा है। 17 अगस्त को भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच होना है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज है। हालांकि दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत इस दौरे को छोड़ भी सकता है।