कौन लौटा वापस, किसे मिलेगी जगह, आईपीएल शुरू होने पर ऐसी हो सकती है KKR और RCB की प्लेइंग 11

Updated on 16-05-2025 02:30 PM
बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच IPL 2025 का 58वां मैच खेला जाएगा। यह मैच 16 मई 2025 को होगा। इस मैच में बारिश की संभावना है। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन इस सीजन में गेंदबाजों को भी मदद मिली है। दोनों टीमें मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। आरसीबी टॉप दो में जगह बनाने की कोशिश करेगी, वहीं केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

पाइंट्स टेबल में कैसे हालात?

आरसीबी की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। पिछले मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया था। विराट कोहली ने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उन्होंने 12 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। पिछले मैच में केकेआर को सीएसके से 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों का योगदान दिया था। आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं। केकेआर ने 21 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं।

कैसी हो सकती हैं प्लेइंग 11?

आरसीबी की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्हें सबसे बड़ा झटका इस बात का लगेगा कि जोश हेजलवुड अब बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में टीम में लुंगी एनगिडी को कल केकेआर के खिलाफ मौका मिल सकता है। वहीं बाकी की टीम वैसी ही रह सकती है। देखना होगा कि आरसीबी की टीम फिल सॉल्ट से ओपनिंग कराती है या जैकब बेथेल से।


केकेआर की टीम में बदलाव नहीं

विदेशी खिलाड़ियों के वापस ना लौटने से केकेआर की टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी। केकेआर की टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं जो ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से हों। ऐसे में उनकी टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, मोईन अली जैसे विदेशी खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। वहीं उनके बाकी खिलाड़ी वैसे ही टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI:

विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI:

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
नई दिल्ली: बैलन डी'ओर फ्रांस की मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दिया जाने वाला एनुअल फुटबॉल अवॉर्ड है। यह खिलाड़ियों को पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आने वाले महिला (इमर्जिंग वुमेन…
 19 May 2025
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर…
 19 May 2025
नई दिल्ली: जॉन सीना ने भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर अपनी राय दी है। कई सालों से जॉन सीना WWE के टॉप परफॉर्मर रहे हैं और रेसलमेनिया…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह…
 19 May 2025
नई दिल्ली: लोगन पॉल अब एक जाने-माने WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स को हराया था। इससे WWE में उनकी जगह और भी मजबूत हो गई है।…
 19 May 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार रात जब दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर दूर भाला फेंका तो पूरे देश का सीना गर्व चौड़ा हो गया। नीरज ने पहली बार इस…
Advt.