पाकिस्तान के दोस्त तुर्की-चीन पर अडानी की स्ट्राइक! इन देशों की कंपनियों के साथ खत्म की पार्टनरशिप
Updated on
16-05-2025 02:40 PM
नई दिल्ली: भारत के साथ हाल में हुई तनातनी में तु्र्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। लेकिन इस दोस्ती के लिए अब उसे भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट तुर्की कैंपेन चल रहा है। इस बीच भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस के लिए तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है। यह फैसला भारत सरकार के एक आदेश के बाद लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। इसके बाद सेलेबी को तुरंत अपना सारा काम अडानी को सौंपने का आदेश दिया गया।मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट के प्रवक्ताओं ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के बाद हमने मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग समझौते को खत्म कर दिया है। सेलेबी को तुरंत सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाएं हमें सौंपने का निर्देश दिया गया है, ताकि काम में कोई रुकावट न आए।