आज IFCI और Rites समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव
Updated on
19-05-2025 01:41 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली होने से यह गिरावट आई थी। इसके पिछले सत्र में बाजार के सात महीनों के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी थी। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 383.79 अंक लुढ़ककर 82,146.95 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 25,019.80 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल के शेयर में 2.81 फीसदी की गिरावट आई थी। सिंगटेल के दूरसंचार कंपनी में अपनी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी का लगभग 1.2 फीसदी हिस्सा करीब 1.5 अरब डॉलर में बेचने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया था। इसके अलावा एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन भी गिरावट के साथ बंद हुई थीं। दूसरी तरफ, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी आई थी।