यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल गिरफ्तार, 6,210.72 करोड़ रुपये के गबन का है मामला
Updated on
19-05-2025 01:33 PM
नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड मामले में Concast Steel and Power Ltd (CSPL) और अन्य के खिलाफ जांच कर रही है। इसी मामले में गोयल को गिरफ्तार किया गया है। ईडी के कोलकाता जोनल ऑफिस ने 16 मई को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था। उन्हें 17 मई को कोलकाता में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 21 मई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।यह मामला सीएसपीएल को लोन जारी करने और 6,210.72 करोड़ रुपये के गबन से जुड़ा है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। ईडी ने एक बयान में कहा कि जांच में सामने आया है कि सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान यूको बैंक ने सीएसपीएल को भारी लोन मंजूर किया था। बाद में कंपनी ने इसका गबन किया। इसके बदले में सुबोध कुमार गोयल को भारी रिश्वत दी गई थी। गोयल को कैश, प्रॉपर्टीज, लग्जरी गुड्स, होटल बुकिंग आदि के रूप में रिश्वत दी गई थी। यह काम कई शेल कंपनियों के जरिए की गई थी।