एक सप्ताह के ब्रेक के बाद फिर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार तो झूम गया
Updated on
17-05-2025 12:23 PM
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस बीच अपना स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) तेजी से बढ़ा है। इसका असर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) पर भी पड़ा है। तभी तो बीते 9 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $4.553 billion की बढ़ोतरी हुई। इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा भंडार के घटने की खबर आई थी। उधर कंगाल पाकिस्तान के पास इस समय कितनी विदेशी मुद्रा (Pakistan Foreign Exchange Reserve) बची है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। क्योकि पाकिस्तानी स्टेट बैंक की वेबसाइट को भारत में इस समय देख पाना संभव नहीं है।विदेशी मुद्रा भंडार में फिर बढ़ोतरी
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.553 billion की शानदार बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, बीते सप्ताह अपने स्वर्ण भंडार में खूब वृद्धि हुई है। इसका असर अपने विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ा और यह अब बढ़ कर $690.617 billion तक पहुंच गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 2 मई को अपने भंडार में $2.06 billion की कमी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।