कितनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ $15.8 अरब डॉलर हैं। उनके पति स्टीव जॉब्स दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी ऐपल के को-फाउंडर थे। इस कंपनी का मार्केट कैप 3.580 ट्रिलियन डॉलर है। कंपनी ने पिछले साल भारत से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के आईफोन एक्सपोर्ट किए थे।लॉरने दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हैं। 2023 में फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें दुनिया की 25वीं सबसे प्रभावशाली महिला बताया था। वह अमेरिका की प्रमुख पत्रिका The Atlantic की ऑनर और चेयरमैन हैं। शिक्षा में सुधार के लिए उन्होंने College Track को को-फाउंड किया था।