जुलाई में अपने चरम से गिर चुका है रिलायंस का शेयर
Updated on
13-01-2025 05:26 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हफ्ते के पहले दिन मामूली गिरावट देखी जा रही है। बीएसई पर कारोबार के दौरान आज यह 1225.60 रुपये तक लुढ़क गया। यह शेयर जुलाई में अपने टॉप लेवल से करीब 23% नीचे आ चुका है। जानकारों का कहना है कि रिटेल कारोबार में कमजोरी और रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट से कंपनी की कमाई प्रभावित होने की आशंका है। इस कारण कंपनी के शेयरों में गिरावट आ रही है। यह मार्च 2020 के कोविड झटके के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। पिछले साल इस कंपनी ने करीब छह फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। एक दशक से भी अधिक समय में यह पहला मौका है जब कंपनी ने अपने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है।